टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (12 अप्रैल 2022): नोएडा में गर्मी अपने पहले पड़ाव से ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।आपको बता दें अप्रैल महीना के शुरुआती दिनों में ही तापमान का 40 डिग्री के पार हो चुका है, सड़कों पर लू भड़ी हवाएं चल रही है।
वहीं नोएडा के न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस पर अटका हुआ है, लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है ,और सबसे अधिक समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है।
बढ़ते गर्मी को लेकर क्या है विशेषज्ञों की राय
अगर हम मौसम के स्थिति को लेकर विशेषज्ञों की मानें तो सकयमेट वेदर के मौसम विज्ञानी महेश रावत के अनुसार पश्चमि विक्षोभ के कारण 48 घण्टे में आंधी आने की संभावना है,बारिश के आसार काफी कम है।।