ए0एच0टी0यू0 की टीम ने गुमशुदा बच्चे को परिजनों से मिलवाया

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13/04/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की एएचटीयू टीम द्वारा लगातार गुमशुदा बच्चों/महिलाओं को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 04.04.2022 को काउंसलिंग के दौरान ए0एच0टी0यू0 की टीम द्वारा सेक्टर 12/22 नोएडा के शेल्टर होम साई कृपा में एक बच्चे से बात की गयी जिसने अपना नाम व पता बताया। बच्चे ने बताया कि करीब 6 साल पहले उसकी माता जी की मृत्यु हो गयी थी तथा करीब 2 साल पहले उसके पिता जी की भी कैंसर के कारण मृत्यु हो चुकी है तथा मुझे मेरी ताई ने ही पाला है। गलत बच्चो की संगत में रहने के कारण नशा करने लगा था। एक दिन मुझे मेरे ताउ जी ने नशा करता देख कर मेरी पिटाई की और मुझे बहुत डांटा इसलिए में घर से भाग आया और अपने घर का रास्ता भूल गया, जिसे दिनांक 06.01.2021 को पुलिस द्वारा सेक्टर 12/22 नोएडा के शेल्टर होम साई कृपा में लाया गया।

ए0एच0टी0यू0 की टीम द्वारा काउंसलिंग के दौरान बच्चे के घर का पता लगाने का प्रयास करते हुये बच्चे के ताउ जी से सम्पर्क कर उनके बच्चे के बारे में बताया तथा उन्हे साई कृपा शेल्टर होम में बुला कर बच्चे से मिलवाया गया। ए0एच0टी0यू0 की टीम के द्वारा साई कृपा शेल्टर होम के स्टाफ के सहयोग से सी0डब्लू0सी0 के आदेशानुसार दिनांक 12.04.22 को बच्चे को उसके ताउ व ताई के सुपुर्द किया गया। बच्चे को पाकर बच्चे के ताउ व ताई द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।