टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (16/04/2022): नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा स्थापना दिवस पर आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन।
बता दें कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन नोएडा के सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कालेज में आज से यानि 16 से 18 अप्रैल तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
जानें किस दिन किस स्थल पर होगा कार्यक्रम
प्रथम दिवस ( शनिवार 16 अप्रैल )
प्रतियोगिता/समय/ स्थल
दौड़ प्रतियोगिता/ सुबह 6 से 7 बजे तक/ नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21ए
क्रिकेट /सुबह 7.15 बजे/ नोएडा स्टेडियम,सेक्टर-21ए
प्रेम रामाय/ शाम 5.30 से 7 बजे तक /इंदिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर-6
द्वितीय दिवस (रविवार 17 अप्रैल)
आयोजन/समय/स्थान
हवन /सुबह 9 बजे /प्राधिकरण प्रशासनिक कार्यालय, सेक्टर-6
अतिथियों का स्वागत 10.30 बजे पंचशील बालक इंटर कालेज, सेक्टर-91
बीन जोगी, गूजरी डांस, राई डांस – सभागार के बाहर, पंचशील बालक इंटर कालेज सेक्टर-91
केक कटिग 11.00 बजे पंचशील बालक इंटर कालेज सेक्टर-91
लोकार्पण, शिलान्यास 11.05 बजे पंचशील बालक इंटर कालेज, सेक्टर-91
सीईओ का संबोधन (सुबह 11.15 से 12.15 बजे) पंचशील बालक इंटर कालेज, सेक्टर-91
भोजन दोपहर 12.30 बजे पंचशील बालक इंटर कालेज सेक्टर-91
फोटो गैलरी पूरा दिन पंचशील बालक इंटर कालेज सेक्टर-91
नाट्य प्रस्तुति शाम 5.30 बजें इंदिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर-6
सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7.15 बजे इंदिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर-6
तृतीय दिवस (सोमवार 18 अप्रैल)
आयोजन/समय/स्थल
फोटो गैलरी /पूरा दिन/पंचशील बालक इंटर कालेज सेक्टर-91
गोल्फ, एथलीट, किक्रेट पूरा दिन नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21
रागिनी शाम 6 बजे इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6