टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (18/04/2022): अग्निशमन शाखा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर दिनांकः 17.04.2022 को सीएफओ गौतमबुद्धनगर श्री अरूण कुमार के निकट पर्यवक्षेण में निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस वर्ष की थीम “अग्निशमन सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ाएं” के साथ आज दिनांक 17/04/2022 को सीएफओ गौतमबुद्धनगर अरुण कुमार सिंह द्वारा जनपद के अग्निशमन अधिकारियों के द्वारा अपने नेतृत्व व मार्गदर्शन में पूर्वान्चल सोसायटी सैक्टर-137, सैक्टर-18 डी0एल0एफ0 मॉल के किनारे बनी झुग्गी झोंपडियों, सैक्टर-67, सैक्टर-68 की झुग्गी झोंपडियों, सूरजपुर झुग्गी झोपड़ी, ओल्ड कसना रोड झुग्गी झोपड़ी, लखनावली, आईनॉक्स सिनेमा के सामने ग्रेटर नोएडा झुग्गी झोंपडियों में अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, मैसर्स जिंजर होटल सैक्टर-63, क्राउन प्लाजा होटल, सेमसंग फैक्ट्री सेक्टर-82, ग्रेट वैल्यु शरणम आवासीय सोसायटी सैक्टर-107, पूर्वान्चल रोयल पार्क सोसायटी सैक्टर-137 नोएडा, महागुन मैजेरिया आवासीय सोसायटी सैक्टर-78, एश्वर्यम आवासीय सोसायटी गौर सिटी-2, रॉयल टावर अपार्टमेण्ट सैक्टर-61, एचपी पैट्रोल पम्प सैक्टर-62, ओमेक्स मॉल ग्रेटर नोएडा, सहदेव हॉस्पिटल ओमेगा, टुडे होम्स सेक्टर 135, पारस सीजन सोसाइटी सेक्टर 168, साया आवासीय सोसायटी गौर सिटी सैक्टर-04 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दनकौर, रबूपुरा ग्रामीण क्षेत्र इत्यादि भवनों में आग से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान विभिन्न अग्निशमन उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।