पुलिस ने किया अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डा फोड, 05 आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22/04/2022): दिनांक 21/04/2022 को थाना जेवर पुलिस द्वारा अभियुक्तों 1.बिलाल पुत्र फराहीम निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा जहाँगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 2. आसिफ पुत्र यूनुस निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा जहाँगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 3. समीर पुत्र छोटे निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा जहाँगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 4. शाहरूख पुत्र पप्पू निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा जहाँगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को बेठक रेस्टोरेन्ट के सामने झाझर रोड कस्बा जेवर से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से स्विफ्ट गाडी नं0 यूपी 13 एएच 8777 में अवैध रूप से ले जायी जा रही 2 पिस्टल .32 बोर, 6 कारतूस जिन्दा .32 बोर व 2 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि अभियुक्त जगवीर ग्राम मढैया जेवर खादर में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाता है, जो अवैध शस्त्र तैयार कर अवैध रूप से शस्त्रो की मांग करने वालो को बेच कर लाभ प्राप्त करता है। अभियुक्तों की निशादेही पर थाना जेवर पुलिस द्वारा ग्राम मढैया जेवर खादर में बताये स्थान जगवीर की अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध शस्त्र / अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद हुए।

 

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

1.बिलाल पुत्र फराहीम निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा जहाँगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
मु0अ0सं0 118/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना जेवर गौतमबुद्धनगर

2.आसिफ पुत्र यूनुस निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा जहाँगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
मु0अ0सं0119/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना जेवर गौतमबुद्धनगर

3.समीर पुत्र छोटे निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा जहाँगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
मु0अ0सं0 120/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना जेवर गौतमबुद्धनगर

4.शाहरूख पुत्र पप्पू निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा जहाँगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
मु0अ0सं0 121/2022 धारा 3/25 आय़ुध अधि0 थाना जेवर गौतमबुद्धनगर

5.जगवीर पुत्र परमानन्द मल्लाह निवासी मढैया जेवर खादर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर मु0अ0सं0 122/2022 धारा 3/5/25 आयुध अधि0 थाना जेवर गौतमबुद्धनगर

शस्त्र बनाने के उपकरण

1. 02 ग्राण्डर (इलैक्ट्रोनिक),01 हथौडी लोहा,01 छैनी लोहा,09 शुम्मी,01 शुम्मी लोहा बडी,01 प्लास, 01 पेचकस, 03 बिट लोहा, 01 डाई लोहा, 01 रेती, 01 पेचकस नुमा रेती, 01 रिंच, 02 रोड लोहा छोटी, 01 छैनी बडी, 01 इंची टेप,. 03 चाप लकडी, 01 गैस बैल्डिंग मशीन, 01 बांस की लकडी का टुकडा, एक प्लास्टिक की सफेद डिब्वी में (10 पेच स्क्रू, 06 छोटी बडी स्प्रिंग, 01 पत्ती, 06 छोटी बिट, 05 छोटे बडे बोल्ट, 02 रिपिट लोहा,10 चोबा, 03 बार्सल, 02 फायर पिन,08 सुम्मी नुमा कील