नोएडा में मुफ्त पेयजल सुविधा: नया Water ATM शुरू

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14 अक्टूबर 2024): 14 अक्टूबर 2024 को नोएडा क्षेत्र के नागरिकों के लिए स्वच्छ पेयजल (clean drinking water) की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल विभाग ने ग्राम नगला चरणदास, औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में एक नया Water ATM स्थापित किया है। इस Water ATM का उद्घाटन मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO), लोकेश एम (IAS) ने किया, जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (SP) और महाप्रबंधक (GM) (जल) भी उपस्थित रहे।

इस Water ATM के माध्यम से आम जनता को मुफ्त में स्वच्छ और शीतल पेयजल (cool drinking water) उपलब्ध कराया जाएगा। यह Water ATM प्रति घंटे 1200 लीटर पानी (water) देने की क्षमता रखता है। इसमें पानी की गुणवत्ता (water quality) को बेहतर बनाने के लिए कई आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है, जैसे कि Ultra Violet System (UV), Ozonator, Sand Filtration, Carbon Filtration, और 5-10 microns Filtration।

इसके अलावा, पानी में से Hardness, Fluoride, Chlorides और अन्य अशुद्धियों को हटाने के लिए Reverse Osmosis (R.O.) की व्यवस्था की गई है। इस Water ATM में उपयोग के लिए Automatic Card Operated Water Vending Machine और अन्य Vending Machine भी शामिल हैं।

आम जनता के लिए यह सेवा प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 12 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को साफ और सुरक्षित पेयजल (safe drinking water) मुहैया कराना है, जिससे उनकी स्वास्थ्य (health) और जीवन गुणवत्ता (quality of life) में सुधार हो सके। यह सुविधा नोएडा क्षेत्र में जल संकट (water crisis) को कम करने में सहायक होगी।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।