टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (23/04/2022): सामाजिक संस्था ह्यूमन टच फाऊंडेशन तथा ऑल इंडिया वुमेन कान्फ्रेंस ने 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन दनकौर के कैप्टन एकेडमी स्कूल में किया गया ।
वर्ल्ड पृथ्वी दिवस पर आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के छात्र छात्राओं ने पृथ्वी की सुरक्षा पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक का मंचन मनोरंजक रूप में किया। और इस नुक्कड़ नाटक में स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
साथ ही विश्व पृथ्वी दिवस जे अवसर पर बताया गया कि इस साल विश्व पृथ्वी दिवस 2022 की थीम है ‘Invest in our planet’ (हमारे ग्रह में निवेश करें) है। यह थीम हमें हमारे स्वास्थ्य, हमारे परिवारों, हमारी आजीविका की रक्षा करने के लिए एकजुट होकर इस ग्रह में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है, क्योंकि हरा-भरा भविष्य एक समृद्ध भविष्य है। और इस प्रकार Invest in our planet’ थीम पर वर्ल्ड पृथ्वी दिवस पर समापन हुआ।