गौतमबुद्ध नगर लोकसभा: बीजेपी प्रत्याशी सांसद डॉ महेश शर्मा सपा-बसपा प्रत्याशी से आगे । 12वां राउंड

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 जून 2024): आज 4 जून को देश भर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे की आने की प्रक्रिया सुबह से शुरू हो चुकी है। वहीं अगर बात गौतमबुद्ध नगर लोकसभा (Gautam Buddha Nagar Lok Sabha) क्षेत्र की करें तो। यहां से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा सुबह 8:00 बजे से लीड लिए हुए हैं। वहीं इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर दूसरे स्थान पर हैं और बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी इस समय तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

12वें चरण के अनुसार

भाजपा प्रत्याशी सांसद डॉक्टर महेश को मिले वोट 24283

सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर को मिले वोट 11194

बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी मिले वोट 7052

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं लेकिन त्रिकोणीय मुकाबला बीजेपी, सपा और बसपा के बीच है। देखना बाकी है कि शाम तक कौन सी पार्टी का प्रत्याशी बाजी मारता है। आपको क्या लगता है भाजपा प्रत्याशी सांसद डॉक्टर महेश, सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर और बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी में से कौन गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र का सांसद बनेंगा इसका नाम हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।