टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (29/04/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतमबुद्धनगर के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस अधिकारियो जोनल डी0सी0पी/एडी0सी0पी तथा तटस्थ व्यक्त्यिों की उपस्थिति में हॉस्पिटल/नर्सिंग होम के भवनों में मानकों के अनुसार अग्निशमन व्यवस्थाओं का पूर्ण पारदर्शिता के साथ दिनांक 28.04.2022 से 30.04.2022 तक निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसका विवरण निम्न प्रकार से है।
दिनांक 28.04.2022 को निरीक्षण किये गये हॉस्पिटल/नर्सिंग होम का विवरण –
1.मैट्रो हॉस्पिटल एण्ड हार्ट इंस्टिट्यूट, प्लाट नं0 41 नॉलेज पार्क 03 ग्रेटर नोएडा, 2. संजीवनी नर्सिंग होम, एनएच 14 सी ब्लाक गामा 1 ग्रेटर नोएडा 3.दिव्या ज्योती हॉस्पिटल, 165 टप्पल रोड जेवर 4. शिवालिक मेडिकल सेन्टर, सेक्टर 51 होशियारपुर नोएडा 5. बाबा मेडिकल एण्ड डाइग्नोसिस्ट सेन्टर, केबी-02 सेक्टर 63ए एफएनजी रोड नोएड 6. चर्तुभुज हॉस्पिटल एण्ड ट्रॉमा सेन्टर, खसरा न0ं 239 दादरी ग्रेटर नोएडा 7. विनोद आई सेन्टर, रवि इन्कलेव नया गांव सेक्टर 87 फेज 2 8. अर्व हेल्थ सेन्टर प्रा0 लि0, सी 2सी सेक्टर 55 नोएडा 9. जे0पी0 हॉपिटल, सेक्टर 128 नोएडा
दिनांक 29.04.2022 को निरीक्षण किये जाने वाले हॉस्पिटल/नर्सिंग होम का विवरण-
1.निम्मस् मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, 310 बिसरख रोड गांव हल्दोनी ग्रेटर नोएडा 2. किरण हॉस्पिटल, 195 टप्पल रोड जेवर ग्रेटर नोएडा 3.डॉ0 डी0पी0 रस्तोगी केन्द्रीय होम्योपथिक अनुस्ंधान संस्थान, ए-1 सेक्टर 24 नोएडा 4. रोशन हॉस्पिटल, एनएच 15 मदर डेयरी गामा 2 ग्रेटर नोएडा 5. फोर्सिट हॉस्पिटल, सेक्टर 62 नोएडा 6. त्रिपाठी हॉस्पिटल, सेक्टर 119 नोएडा, 7. शारदा हॉस्पिटल, नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा 8. फेलिक्स हॉस्पिटल, सेक्टर 137 नोएडा,
दिनांक 30.04.2022 को निरीक्षण किये जाने वाले हॉस्पिटल/नर्सिंग होम का विवरण-
1. इवोरी हॉस्पिटल प्रा0लि0, एनएच 25 पॉकेट ई आरएचओ -1 सेक्अर 36 ग्रेटर नोएडा, 2. सैनी हॉस्पिटल ए यूनिट ऑफ सैनी हेल्थकेयर प्रा0लि0, सेक्टर 01 ग्राम जलपुरा ग्रेटर नोएडा 3. एस0जे0एम0 हॉस्पिटल, सेक्टर 63 नोएडा 4. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एण्ड पोस्ट ग्रेजूएट इंस्टिट्यूट, सेक्टर 30 नोएडा, 5. गुरू दयाल हॉस्पिटल, धनौरी रोड दनकौर ग्रेटर नोएडा