टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (03/05/2022): स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ हो रहा है नोएडा में 180 स्कूलों में बिना सुरक्षा समिति की बसें दौड़ रही हैं स्कूलों में परिवहन व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी भले ही विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की हो लेकिन जिले में करीब 180 स्कूलों की बसे वाहन नियमों का पालन किए किए बिना ही चल रही है।
स्कूलों की फीस पर करोना महामारी के बाद रोक हटा दी गई है स्कूलों में परिवहन शुल्क लगभग 75% तक बढ़ा दिया गया है जिसको लेकर लगातार अभिभावक विरोध कर रहे हैं अभी हाल फिलहाल में गौतम बुध नगर जिले में अभिभावकों ने बुलडोजर लेकर फीस वृद्धि से नाराज होकर प्रदर्शन किया था।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देश पर परिवहन विभाग ने शिक्षा विभाग से जिले के स्कूलों में कार्यरत विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की जानकारी मांगी है इस पर शिक्षा विभाग ने करीब 305 स्कूल से जानकारी मांगी है मामले में 125 स्कूलों की तरफ से समिति के संचालन की जानकारी मिली है विभाग की तरफ से स्कूलों में परिवहन कार्य करने की जांच की जाएगी वहीं कई स्कूलों में परिवहन सुरक्षा समिति नहीं बनी है उन्हें नोटिस भी दिया जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक 180 स्कूल ऐसे हैं जिनमें परिवहन परीक्षा समिति नहीं बनी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 125 स्कूलों की तरफ से समिति की जानकारी दी गई है कई स्कूलों में वाहनों का संचालन नहीं होता है वही नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों को दोबारा नोटिस भेजकर जानकारी मांगी जा रही है एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि स्कूलों में समिति का संचालन जरूरी है जो समिति का संचालन नहीं करेगा उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
विभाग की तरफ से जिले के 103 स्कूल वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है जिसमें 8 बसों पर निर्धारित संख्या से अधिक बच्चे बैठाने पर कार्यवाही की गई है वहीं इसी क्रम में 60 बसों को सीज कर दिया गया है।