टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (25/07/2023): सोमवार की शाम को नोएडा के फेस-2 में कपड़े बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, और प्रथम तल से पूरे बिल्डिंग में फैल गया। सूचना पाकर मौके पर 30 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस पूरे हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया लेकिन अभीतक कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार, 24 जुलाई को थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत प्लाट नं0 B-205A, सेक्टर-81 में एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गयी। प्राथमिक जांच में आग शार्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है। जनपद गौतमबुद्धनगर के अलावा जनपद गाजियाबाद, मेरठ व हापुड़ से फॉयर बिग्रेड की कुल 30 गाड़ियों की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। फैक्ट्री के अंदर किसी भी व्यक्ति के अभी तक फंसे होने की सूचना नही मिली । देर रात आग पर काबू पा लिया गया।।