थाना फेस-1 Noida Police ने लुटेरे की बड़ी चाल को किया नाकामयाब

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14 जून 2024): थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने एक बड़े लुटेरे को गिरफ्तार किया है जिसका नाम रिषभ दयाल है। यह घटना 13 जून 2024 की रात को घटित हुई, जब थाना फेस 1 की टीम ने चेकिंग के दौरान सेक्टर-15ए की तरफ जा रहे रास्ते पर रिषभ दयाल को गिरफ्तार किया।

रिषभ द्वारा पुलिस के प्रति जान से मारने की कोशिश की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें रिषभ घायल हो गया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, और कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं। रिषभ के घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है और उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उसके खिलाफ अन्य अपराधिक इतिहास भी है जिसमें बहुत से धाराएं शामिल हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।