राजकीय जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, जिलाधिकारी Manish Verma ने किया रक्तदान

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14 जून 2024): राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय नोएडा में 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma) शामिल हुए।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने रक्तदान शिविर में स्वयं भी रक्तदान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद वासियों से अपील की कि रक्तदान करें और जीवन बचाएं।

जिला अस्पताल सेक्टर 39 चिकित्सा सुविधाओं के मामले में अपनी एक अच्छी साख बना रहा है एवं रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम शहर में होने से जहां लोग रक्तदान के लिए मोटिवेट होंगे वहीं दूसरी ओर कई लोगों का जीवन भी इससे बचेगा।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।