टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (11/02/2023): साईबर हेल्पलाइन मुख्यालय कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर टीम व थाना बिसरख पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 10.02.2023 को 6 वां तल गौर सिटी सेन्टर से आरोपी अश्वनी कुमार उर्फ विश्वजीत कुमार निवासी देविका गोल्ड सोसाइटी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम फता पोस्ट अफ्सा बिहार, बोबी निवासी चिपियाना उर्फ तिगरी थाना बिसरख मूल निवासी ग्राम मुखराना जनपद एटा, मोहित सागर निवासी तिगडी, शंकर फार्महाउस के पास थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर मूल निवासी गणेश नगर बरेली और पवनदेव कुमार उर्फ सत्यम निवासी देविका गोल्ड सोसाइटी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम जौहर पोस्ट कुचगांव थाना वार्सलीगंज नवादा बिहार को मय 2 डेस्कटॉप, 3 लैपटाप मय चार्जर, 9 स्मार्ट फोन, 16 की-पैड फोन, 2 प्रिंटर व कालिंग डाटा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 104/2023 धारा 420/34/120बी भादवि व 66 आई.टी एक्ट पंजीकृत किया गया है।
अपराध करने का तरीका-
आरोपियों ने जनता के साथ फोन पर धानी कम्पनी के प्रतिनिधि बनकर काल करना और लोन की आवश्यकता वाले लोगों को सस्ती दरों पर धानी कम्पनी से पर्सनल लोन/होम लोन/बिजनेस लोन आदि का लालच देकर फाइल चार्ज, वैरीफिकेशन फीस, लीगल चार्ज आदि के नाम पर बैंक खातों में रुपये डलवा लेते हैं। उसके बाद फोन उठाना बंद कर देते हैं।