आज विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर सेक्टर 38 A स्थितवर्ल्डस ऑफ वंडर में सप्ताह भर चलने वाले कार्यकिरम का शुभारम्भ हुआ।
कार्यकिरम के पहले दिन भारतीय शैली के निरतयों का बोल बाला रहा। थ्यागराजासेंटर फॉर म्यूजिक & डांस और अलकनंदा इंस्टिट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स केलगभग ४० कलाकारों ने भरतनाट्यम,कत्थक ओडिसी शैली में शानदार प्रस्तुति दीऔर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर वर्ल्डस ऑफ वंडर के उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार मणिकोण्डा नेकलाकारों की इस प्रस्तुति को सराहा और कहा की कि इस तरह के कार्यकिरम केआयोजन से जहाँ दर्शकों विशेषकर बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे मेंजानकारी मिलती है वहीँ कलाकारों का भी उत्साहवर्धन होता है।
ओडिसी गुरु दीन बंधू दलाई , गुरु शर्मीला सेन ,कत्थक गुरु चैथाली सरकार,भरतनाट्यम गुरु RV Thyagarajan फोक डांसर उल्लर मुकेश , निरत्यश्रीअलकनंदा शंकरा स्पेशल स्कूल की निदेशक सुजाथा नारायण की गरिमायीउपस्थिति से कार्यकिरम का स्तर और ऊंचा हो गया।
कल यानी कार्यकिरम के दुसरे दिन पंजाबी शैली के भांगड़ा और गिद्दा प्रस्तुत कियेजायेंगे.