महिला सुरक्षा इकाई टीम व एएचटीयू टीम में नियुक्त उपनिरीक्षकगणों के प्रशिक्षण हेतु किया गया कार्यशाला का अयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (05/05/2022): आज दिनांक 05/05/2022 को पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला की अध्यक्षता व अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा अंकिता शर्मा के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के सभागार में विभिन्न थानों, महिला सुरक्षा इकाई टीम व एएचटीयू टीम में नियुक्त उपनिरीक्षकगणों के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के0सी0 विरमानी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, इंडिपेंडेंट थॉट-एनजीओ के प्रमुख विक्रम श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित उपनिरीक्षकगणों को बाल संरक्षण एवं मिशन शक्ति, किशोर न्याय अधिनियम/पॉक्सो एक्ट-रोल ऑफ एजेंसी, बाल विवाह-अधिनियम एवं नियम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां और प्रशिक्षण दिया गया।

महिला/बाल संबंधी सभी मामलों को गंभीरता से लेने, हरसंभव मदद करने व पीड़ितों की काउंसलिंग करने के बारे में महत्वपूर्ण बिंदु साझा किए गए और पुलिसकर्मियों द्वारा पूछे विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी शंका का निराकरण भी किया गया।

यह कार्यशाला प्रात: 11:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक आयोजित की गई जिसका उद्देश्य महिला/बाल संबंधी अपराधों में प्रभावी पैरवी/विवेचना के पहलुओं व विभिन्न एनजीओ/पुलिसकर्मियों के कर्तव्य को समझाना था।

उक्त कार्यशाला में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना एएचटीयू प्रभारी, महिला थाना प्रभारी व विभिन्न थानों की महिला सुरक्षा इकाई में नियुक्त उपनिरीक्षकगणों सहित लगभग 150 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।