नोएडा पुलिस ने किया 01 मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (08/05/2022): थाना सेक्टर 126 पुलिस द्वारा एक लुटेरे अभियुक्त आरिफ पुत्र शमीम गांव खानपुर थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता मकान नं0 291 दीपक बिहार थाना खोड़ा गाजियाबाद को सुलभ शौचालय के आगे सेक्टर-126 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चोरी की 01 मो0सा0, लूट / चोरी के 03 मोबाइल फोन, 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये ।

अभियुक्त का विवरणः-

आरिफ पुत्र शमीम गांव खानपुर थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर हाल पता मकान नं0 291 दीपक बिहार थाना खोड़ा गाजियाबाद

पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः

1. मु0अ0सं0 732/16 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 573/16 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0सं0 1283/17 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
4. मु0अ0सं0 1647/17 धारा 414/482 भादवि थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
5. मु0अ0सं0 29390/17 धारा 379 भादवि थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली
6. मु0अ0सं0 459/17 धारा 394/34 भादवि थाना मयूर विहार फेस-1 दिल्ली
7. मु0अ0सं0 54/22 धारा 414 भादवि थाना सेक्टर-126 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
8. मु0अ0सं0 55/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सेक्टर-126 नोएडा गौतमबुद्धनगर।