02 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला वाहन चोर गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10/05/2022): थाना रबूपुरा पर वादी मुकदमा प्रतीक शर्मा पुत्र आनन्द शर्मा निवासी ग्राम कल्लूपुरा, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर की सूचना पर अज्ञात चोर द्वारा वादी व अन्य के ट्यूवैलो से बिजली की मोटर चोरी किये जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 92/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था इसके अलावा वादी मुकदमा सुरेन्द्र शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी ग्राम भाईपुर ब्रह्मनान, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर की सूचना पर अज्ञात चोरों द्वारा खेतो पर लगे सिचाई के डीजल पम्प चोरी किये जाने पर मु0अ0सं0 93/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था।

दिनांक 10.05.2022 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर से कबाडे के गोदम से अभियुक्त शकील पुत्र सलाम निवासी मौ0 करौलियान (सद्भावना नगर) कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे/गोदाम से मोटरसाइकिलो के 15 टायर, 04 अलाय व्हील, 03 रिम, 07 सीट, 06 पैट्रोल टंकी, 03 हैड लाइट, 20 साकर, 05 सायलेंसर, 18 चौम्बर आदि, 04 चेसिस कटे हुए, 01 मोटइसाइकिल अधकटी नं0 एचआर29 क्यू6585, 01 चेसिस जिस पर एचआर 29 एसी 1712 नं0 की प्लेट लगी हुई है, 04 बिजली मोटर खुली हुई मय 09 आरमेचर, 01 डीजल इंजन खुला हुआ, 01 बजाज कंपनी का लोहा तोलने का कांटा, टूल्स 61 नग बरामद किये गये है।

इस कार्यवाही के दौरान मौके से अभियुक्त शकील व वकील पुत्रगण वहीद, साविर पुत्र सलाम, छोटे पुत्र चुन्ना उर्फ बाबा व शकील पुत्र सरीफ उर्फ डल्ली निवासी मौ0 करौलियान (सद्भावना नगर) कस्बा व थानारबूपुरा गौतमबुद्धनगर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये।

पूछताछ मे अभियुक्त शकील द्वारा बताया गया कि शकील व छोटे उपरोक्त बिजली के मोटर आदि चोरी करके लाते है जबकि वकील चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आता है, हम सभी मिलजुल कर मोटर/इंजन व मोटर साइकिलो को काट कर स्क्रेप मे बेच देते है इससे हमे बडा मुनाफ हो जाता है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 376/379/411/414/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया है।