टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (13/05/2022): अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहें नोएडा में नौकरी का झांसा देकर 700 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं दो आरोपी।
नौकरी डॉट कॉम और मॉन्स्टर डॉट कॉम कंपनी का कर्मचारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर फोन और मैसेज कर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपी को नोएडा फेज वन कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को
गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस को 6 मोबाइल,1 लैपटॉप, नौकरी का तलाश करने वाले लोगों का डाटा बरामद हुआ है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आरोपी नौकरी तलाश करने वाले लोगों का डाटा कहां से निकालते थे।
आरोपियों की पहचान बुलंदशहर निवासी संदीप शर्मा नोएडा सेक्टर 12 निवासी जावेद अख्तर के रूप में हुई है।
कोतवाली पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगो को भी तलाशने में जुटी है एसपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी को नौकरी की तलाश करने वाले युवकों का डाटा कहां से मिलता था पुलिस अभी इसकी भी जानकारी जुटा रही है बराबर मोबाइल से कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं
पूछताछ में दोनों आरोपी ने यह बताया है कि वह अब तक 700 से ज्यादा लोगों के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर चुके हैं।