भूमाफियाओं के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई, जिला एंटी टास्क फोर्स की बैठक में हुई चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13/05/2022): प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने एवं भूमाफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में जूम ऐप के माध्यम से जिला स्तरीय एण्टी टास्क फोर्स समिति द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी।

बैठक की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में ग्राम हैबतपुर स्थित खसरा सं0 346, 345, 350, 348, 351 व 349 में बिना प्राधिकरण की अनुमति एवं नक्शा पास न होने के बावजूद रामवीर पुत्र चिरंजीव, ओमपाल पुत्र तेजा, अरूण पुत्र हरपाल निवासी ग्राम बहलोलपुर व मुकेश पुत्र वेदराम तथा मनोज पुत्र जगराम निवासी ग्राम सर्फाबाद तथा ग्राम चिटहैरा के पट्टों की भूमि को भूमाफियाओं द्वारा अवैधानिक तरीके से क्रय विक्रय करने तथा भूमि पर किये जा रहे अवैध कब्जे के सम्बन्ध में यशपाल तोमर पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बरवाला जिला बागपत, हाल निवासी डी-1 यूनेस्को अपार्टमेन्ट पटपड़गंज, दिल्ली तथा फर्म त्रिदेव रिटेल प्रा0लि0, ए-3, दिवान सी अपार्टमेन्ट, फिरोज शाह रोड, नई दिल्ली को भूमाफिया घोषित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने इनके विरुद्ध एफ0आई0आर/सुसंगत धाराओं नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया।

*जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में घोषित भूमाफिया मनोज कुमार राठौर पुत्र परमाल राठौर निवासी- सलीमपुर मांजरा ग्राम बुराडी दिल्ली विकास पुत्र बलेश्वर निवासी ग्राम सर्फाबाद तथा पदम, राजपाल, विजय पुत्रगण लखमी निवासी ग्राम पर्थला खंजरपुर जनपद गौतमबुद्धनगर के विरूद्ध एफ0आई0आर दर्ज कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी दादरी को दिये गये।

साथ ही पूर्व घोषित भूमाफिया कुलदीप शर्मा, सेक्टर-135 नोएडा, यदवेन्द्र सिंह पुत्र अनुप सिंह हाल निवासी नगली नगला तहसील सदर जनपद गौतमबुद्धनगर, मूल निवासी ग्राम करहैडा, जनपद गाजियाबाद के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश नोएडा प्राधिकरण/सिंचाई विभाग को दिये।

जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुए पाया कि पूर्व में अमृत पुत्र खीमचन्द तथा सुरेन्द्र कुमार, रामकुमार व दीपक पुत्रगण हीरा निवासी शाहपुर गोवर्धनपुर बांगर को भूमाफिया घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया था।

जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि इनके विरूद्ध अविलम्ब एफ0आई0आर0/सुसंगत धाराओं में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पूर्व में जो भूमाफिया चिन्हित किये गये थे। उस सूची की पुनः गहनता से जांच की जा रही है।

प्राधिकरण द्वारा पुनः परीक्षण होने तक सूची में प्रेषित किये गये व्यक्तियों को भूमाफिया घोषित करने की कार्यवाही लम्बित रखे जाने का अनुरोध किया गया है। जांच पूर्ण होने पर भूमाफिया घोषित करने के लिए सूची प्रेषित की जायेगी।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी प्रदेश भर में भूमाफियाओं को लेकर बहुत ही गंभीर है और उनकी मंशा है कि भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।

इसलिए सम्बन्धित विभागों के द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायें ताकि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा को मूर्त रूप दिया जा सकें।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी (प्र0), अपर पुलिस उपायुक्त इलमारन, उपजिलाधिकारी सदर/दादरी/जेवर, तहसीलदार नोएडा विकास प्राधिकरण, तहसीलदार यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, महाप्रबन्धक (प्रोजेक्ट) ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दादरी, जिला खनन अधिकारी आदि उपस्थित रहें।