टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (18/05/2022): गौतमबुद्ध नगर जो कि कोरोना संक्रमण मामलों में पूरे प्रदेश में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है। वहीं गौतम बुद्धनगर वैक्सीनेशन कैंप लगाने में पहले काफी जल्दी बरत रहा है।वैक्सीनेशन डोज तेजी से लगाई जा रही है।
इसी क्रम में आज गौतम बुद्धनगर विभिन्न ब्लॉकों में वैक्सीनेशन डोज लगाई है जिसमें बिसरत में 12 से 14 आयु मे पहली डोज 153, दूसरी डोज 299 और 15 से 17 आयु मे पहली डोज 37, दूसरी डोज 78 व 18 से अधिक आयु मे पहली डोज 88, दूसरी डोज 320 और 60 से अधिक आयु मे पहली डोज 0 , दूसरी डोज 6 और 95 को बुस्टर डोज लगाई गई है। जबकि कुल 1081 डोज लगी है।
बिसरख- सीएलयू ब्लॉक में 12 से 14 आयु मे पहली डोज 374, दूसरी डोज 372 और 15 से 17 आयु मे पहली डोज 15, दूसरी डोज 34 व 18 से अधिक आयु मे पहली डोज 92, दूसरी डोज 166 और 60 से अधिक आयु मे पहली डोज 0 , दूसरी डोज 2 और 14 को बुस्टर डोज लगाई गई है। जबकि कुल 1069 डोज लगी है।
जेवर ब्लॉक में 12 से 14 आयु मे पहली डोज 4 दूसरी डोज 17 और 15 से 17 आयु मे पहली डोज 8, दूसरी डोज 11 व 18 से अधिक आयु मे पहली डोज 10, दूसरी डोज 49 और 60 से अधिक आयु मे पहली डोज 0 , दूसरी डोज 2 और 8 को बुस्टर डोज लगाई गई है। जबकि कुल 112 डोज लगी है।
जिम्स ब्लॉक में 12 से 14 आयु मे पहली डोज 236 दूसरी डोज 137 और 15 से 17 आयु मे पहली डोज 45, दूसरी डोज 65 व 18 से अधिक आयु मे पहली डोज 10, दूसरी डोज 96 और 60 से अधिक आयु मे पहली डोज 0 , दूसरी डोज 8 और 32 को बुस्टर डोज लगाई गई है। जबकि कुल 629 डोज लगी है।
दनकौर ब्लॉक में 12 से 14 आयु मे पहली डोज 20 दूसरी डोज 113 और 15 से 17 आयु मे पहली डोज 15, दूसरी डोज 102 व 18 से अधिक आयु मे पहली डोज 30, दूसरी डोज 73 और 60 से अधिक आयु मे पहली डोज 1 , दूसरी डोज 1 और 7 को बुस्टर डोज लगाई गई है। जबकि कुल 362 डोज लगी है।
दादरी ब्लॉक में 12 से 14 आयु मे पहली डोज 69 दूसरी डोज 155 और 15 से 17 आयु मे पहली डोज 17, दूसरी डोज 84 व 18 से अधिक आयु मे पहली डोज 46, दूसरी डोज 167 और 60 से अधिक आयु मे पहली डोज 1 , दूसरी डोज 6 और 9 को बुस्टर डोज लगाई गई है। जबकि कुल 559 डोज लगी है।
गौतमबुद्ध नगर में सभी ब्लाकों में कुल 3812 वैक्सीनेशन डोज लगीं हैं। जिसमें 12 से 14 आयु में पहली डोज 856 और दूसरी डोज 1093 लगी है।
15 से 17 आयु में पहली डोज 137 और दूसरी डोज 374 लगी है।
18 से अधिक आयु में पहली डोज 276 और दूसरी डोज 871 लगी है।
60 से अधिक आयु में पहली डोज 2 और दूसरी डोज 25
लगी है।
वहीं बूस्टर डोज 165 लगी है।