टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (23/05/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए दिनांक 20.05.2022 को थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा साई कृपा शेल्टर होम, सेक्टर 12/22 में रहने वाले बच्चों की काउंसलिंग की जा रही थी। काउंसलिग के दौरान एक बालक उम्र लगभग 08 वर्ष द्वारा अपना नाम व अपने माता-पिता का नाम व ग्राम सोरखा का निवासी होना बताया गया जिसे थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा दिनांक 19.05.2022 को साई कृपा शैल्टर होम में लाया गया था। उक्त बालक सेक्टर-52 मैट्रो स्टेशन पर लावारिस हालत में घूम रहा था।
ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा ग्राम सोरखा में जानकारी की गई तो अथक प्रयास के बाद थाना सेक्टर-113 पुलिस की सहायता से उक्त बच्चे के माता-पिता के बारे में जानकारी मिली जिनके द्वारा बताया गया कि यह बालक उनका ही बेटा है जो घर से कहीं गायब हो गया था। दिनांक 21.05.2022 को साई कृपा शैल्टर होम के सहयोग से बच्चे को सीडब्लूसी के माध्यम से उसके पिता के सुपुर्द कराया गया।
दूसरा बच्चा अज्ञात उम्र करीब 08 वर्ष अपने घर का पता नही बता पा रहा था क्योकि वह बालक मुखबधिर है। शैल्टर होम के अध्यक्ष ने ए0एच0टी0यू0 टीम को बताया कि इस बच्चे को थाना रबुपुरा द्वारा 19.05.2022 को लाया गया था, इसके बाद ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा रबुपुरा पुलिस से सम्पर्क किया गया जिनके द्वारा जानकारी दी गई कि यह बच्चा कस्बे में घूमता हुआ मिला था जो थाना जेवर क्षेत्र से गुमशुदा है।
थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा थाना जेवर पुलिस के सहयोग से उक्त बच्चे के परिजनों के बारे में जानकारी की गई और बच्चे के परिजनों को फोटो दिखाकर जानकारी करने पर परिजन अपने बच्चे को पहचान गये एवं परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त बालक मुखबधिर है जो घर से कही चला गया गया था जिसकी वह काफी दिन से तलाश कर रहे थे।
दिनांक 21.05.2022 को साई कृपा शैल्टर होम के सहयोग से उक्त बच्चे को सीडब्लूसी के माध्यम से उसकी माता के सुपुर्द कराया गया।