नॉएडा : एक छात्र के अभिभावक ने निजी स्कूल के ऊपर छात्र को मानसिक उत्पीड़न करने का साथ ही
अभिभावक
ने थाने में शिकायत दर्ज की है। मामला थाना 24 का है , सेक्टर-33 स्थित एसीसी कॉन्वेंट स्कूल पर एक छात्र के
अभिभावक
ने छात्र के मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस से शिकायत की है। तो वहीं इन आरोपों को स्कूल प्रबधक ने ख़ारिज करते हुए उल्टा ही छात्र के अभिभावक पर स्कूल फूंकने की धमकी देने और वाइस प्रिंसिपल से बतमीजी करने का आरोप लगाते हुए छात्र केअभिभावक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस दोनों की शिकायत के आधार पर
अभिभावक
और स्कूल प्रबधक की शिकायत पर जांच कर रही है। घटना 23 मार्च की है।पुलिस जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-71 निवासी अभिषेक साह सेक्टर-33 स्थित एसीसी कॉन्वेंट स्कूल में सातवीं क्लास का छात्र है। कुछ दिनों पहले स्कूल की ओर से रिजल्ट डिकलेयर किया गया, जिसमें अभिषेक दो सब्जेक्ट में फेल हो गया। बताया जाता है कि, अभिषेक की मदर स्कूल पहुंची और वाइस प्रिंसिपल से मिली। उन्होंने स्टूडेंट को सातवीं क्लास में पास करने के लिए वाइस प्रिंसिपल पर दबाव बनाया। लेकिन, प्रिंसिपल ने ऐसा करने के लिए बिल्कुल मना कर दिया। आरोप है कि, इस दौरान छात्र की मदर ने वाइस प्रिंसिपल से गलत बर्ताव किया,और गालीगलौच की। स्कूल प्रबधक ने आरोप यह भी लगाया गया है कि छात्र के पिता भी स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से उन्होंने छात्र को पास न करने पर स्कूल में आग लगाने की भी धमकी दी। तो वहीं छात्र के
अभिभावक
का आरोप है कि, स्कूल ने उनके बेटे का मानसिक उत्पीड़न भी किया और जानबूझकर उनके बेटे को सातवीं क्लास में फेल किया। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि
अभिभावक
और स्कूल प्रबधक द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं उनकी जांच की जा रही है।स्कूल परिसर सीसीटीवी से लैस है। कयास लगाए जा रहे है कि, यह घटना भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो सकती है। वहीं पुलिस का कहना है कि, स्कूल मैनेजमेंट से भी सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है। जांच के बाद जो भी आरोपी पाया जाता है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी