नॉएडा : लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले फर् जी पत्रकार सहित चार गिरफ्तार ,

नॉएडा : चोरी के मोबाइल ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट व्

ओएलएक्स

पर बेचने वाले एक गोरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करके चार लोगो को गिरफ्तार किया है साथ ही इनके पास से 5 मोबाइल फ़ोन ,2 बाइक और 2 तमंचे भी बरामद किये है। थाना सेक्टर- 58 पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस जानकारी के अनुसार सोमवार को

सेक्टर-58 में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बहलोलपुर के राघवेंद्र सिंह, खोड़ा कॉलोनी के विशाल यादव और नवादा सेक्टर-62 के श्रवण कुमार व कपिल को पकड़ा गया। इनमें श्रवण चाय की दुकान, विशाल यादव कॉल सेंटर पर, कपिल हाउस कीपिंग और राघवेंद्र सिंह एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता है। इस गिरोह का सरगना राघवेंद्र सिंह है। उसने खुद को मीडियाकर्मी बताकर लूटपाट करने और लूट के माल को ओएलएक्स पर बेचने का तरीका बाकी साथियों को बताया था। असल में

राघवेंद्र सिंह ने ही इस गेंग की नीव रखी थी और ये ही अपनी टीम का मास्टरमाइंड था , लूट की घटनाओ को अंजाम देते समय भी ये अपने गिरोह के साथ रहता था। ताकि बाकी लोग लूट करते और बाद में राघवेंद्र पत्रकार बनकर थाने में जाकर अंदर की टोह लेता। पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना गुनहा कबूला किया है अब तक 100 से ज्यादा मोबाइल फोन ओएलएक्स पर बेच चुके हैं। और 70 से जयादा वारदातों की घटनाओ अंजाम दे चुके है।