टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (31/05/2022): नोएडा शहर में कल तेज आंधी ने बरपाया कहर। बिजली के खंभे और सड़कों पर पेड़ गिरने के कारण यातायात बाधित रहा।
नोएडा में सोमवार की शाम से 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली आंधी ने भारी नुकसान मचाया। बिजली के खंभे ,पेड़ के साथ उनकी टहनियां, होर्डिंग ,बैनर पोस्टर से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं कई जगह लोग हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे, आंधी के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई थी इससे यातायात बाधित रहा।
नोएडा के सेक्टर 15 ए के समीप पेड़ की शाखाएं और बिजली का पोल गिरने से मार्ग पर जाम लगा रहा सूचना मिलने पर यातायात पुलिस ने क्रेन की मदद से पेड़ को सड़क किनारे हटाया।
नोएडा के सेक्टर 21 ए के पास एसीपी कार्यालय और नोएडा स्टेडियम के पास पेट्रोल पंप पर एक बड़ा पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त होने से बचे । वही दूसरी तरफ सेक्टर 38A स्थित जीआईपी मॉल के पास पेट्रोल पंप पर टीन शेड गिरने से लोग हादसे का शिकार होने से बचे ।