जेवर में 100 प्रतिभागियों को अग्निसचेतक योजना के अंतर्गत अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी दिया गया प्रशिक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31/05/2022): मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा अग्निशमन विभाग के 100 दिवस की कार्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक में 100 अग्निसचेतक तैयार किये जाने के क्रम में पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस के आदेश एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन और मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अरुण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 30 मई, 2022 को फायर सर्विस टीम गौतम बुद्ध नगर द्वारा ब्लॉक जेवर में 100 प्रतिभागियों को अग्निसचेतक योजना के अंतर्गत अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया।

ब्लॉक भवन जेवर में चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।

सीएफओ अरुण कुमार सिंह द्वारा एक सत्र में स्वयं उपस्थित होकर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्हें अग्नि से सुरक्षा संबंधी महत्त्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया।

मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश की मंशा के अनुरूप पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर महोदय के निर्देशन में अग्निशमन विभाग गौतम बुद्ध नगर द्वारा अग्निसचेतक योजना के अंतर्गत अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में 100 अग्निसचेतक बनने तक निरंतर जारी रहेगा।