टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (2/05/2022): गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह बुधवार को नोएडा के सेक्टर 38 ए स्थित बाटेनिकल गार्डन के पास ऑटो, टैक्सी और डग्गामार बसों के कारण लगने वाले जाम की समस्याओं का जायजा लिया । ऑटो चालकों को चेतवानी के साथ मौके पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी अधिकारियों को ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह यातायात पुलिस द्वारा गत माह से अवैध पार्किंग सड़कों पर वाहनों, दुकान ,ठेले अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त ने बाटेनिकल गार्डन चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे और सीसीटीवी कंट्रोल रूम को भी चेक किया । ऑटो टैक्सी चालकों से यातायात व्यवस्था के संबंध में फीडबैक भी लिया गया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक के नेतृत्व में अवैध तरीके से वाहनों की पार्किंग अतिक्रमण को रोकने के लिए अभियान का परिणाम सड़कों पर दिख रहा है ।अगर इसी प्रकार मुख्य चौराहों और सड़क मार्गों, बाजारों आदि में वाहनों की अवैध पार्किंग को रोकने में खेलो दुकानों आदि द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ जरूरी कार्यवाही की जाएगी।
इसी संबंध में पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साह ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो चालकों के लिए सवारी बैठाने और साथ ही उतारने के लिए नोएडा में 5 स्थान चिन्हित किए गए हैं इनमें बाटेनिकल गार्डन भी शामिल है साथ ही बसों के लिए भी अब नई व्यवस्था की गई है जिसमें बाटेनिकल गार्डन के आसपास जाम से निपटा जा सके डग्गामार बसों, टैक्सी के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है निरीक्षण के दौरान डीसीपी नोएडा राजेश एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह भी मौजूद रहे।