टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (02/06/2022): दिनांक 01/02.06.2022 को थाना इकोटेक -1 पुलिस बदमाशों के बीच जीबीयू चौराहे से चुहडपुर अण्डरपास की जाने वाली सर्विस रोड के पास हुयी मुठभेड में अभियुक्त 1. सागर पुत्र कृष्णपाल निवासी खेडा हटाना थाना बडौत जिला बागपत गिरफ्तार व दूसरे बदमाश नीरज उर्फ सूरज पुत्र नानकचन्द नि0 मोरटा थाना बापूधाम जिला गाजियाबाद को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
जिसमे अभि0 सागर उपरोक्त के पुलिस मुठभेड मे घायल हुआ जिसके कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा दो जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक मो0सा0 स्पलेण्डर सं0 DL 1 SP 5383 बरामद हुयी है।
दोनो अभि0गण की निशादेही पर दिंनांक 01.05.2022 को होलीटैक कम्पनी से चोरी गये 6400 मोबाइल डिस्प्ले माडल HT 093 से 3400 डिस्प्ले (कीमत करीब 44 लाख रुपये ) बरामद हुयी । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर पूर्व से ही मु0अ0स0 43/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत है।
मु0अ0सं0 51/2022 धारा 307 भादवि0 (पु0मु0) बनाम . सागर 2. नीरज उर्फ सूरज उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 52/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम सागर उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी रनधीर नायक पुत्र शभगवान दास नायक निवासी ग्राम खेतको बकारो झारखण्ड थाना पेदरवार जिला बोकारो झारखण्ड हाल ADMIN. OFFICER HOLITECH INDIA PVT LTD GREATER द्वारा दि0 03.05.2022 को सूचना अंकित करायी कि दि0 01.05.2022 को अज्ञात चोरो द्वारा कम्पनी में रखे मोबाइल डिस्प्ले के 6400 पीस चोरी कर लिये उक्त सूचना पर मु0अ0सं0 43/2022 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत की गयी ।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ इतिहास में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।