टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (18 अक्टूबर 2023): थाना फेस- 2 नोएडा पुलिस ने कम्पनियों में चोरी करने वाले 07 अभियुक्त को किया गिरफ्तार। उक्त अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने हॉजरी का कपड़ा (वजन लगभग 8/8.50 टन, कीमती लगभग 60 लाख रुपये ) व एक घटना में प्रयुक्त लीलेण्ड गाडी व 03 अवैध चाकू बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.10.23 को वादी मुकदमा द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 16-10-2023 की रात्रि में अज्ञात चोर गोदाम की दीवार फांदकर गोदाम में घुस गये तथा गोदाम से हॉजरी का कपड़ा (वजन लगभग 8/8.50 टन ) चोरी कर ले गये। सूचना के अनुसार थाना फेस 2 नोएडा पर मु0अ0स 0458/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया।
सूचना प्राप्त होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने घटना का सफल अनवारण करने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 2 नोएडा के निर्देशन में 02 टीमो का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये आसपास लगे कैमरो की सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल की लोकेशन इत्यादि से भिन्न भिन्न स्थानो पर तलाश करते हुये मुकदमा उपरोक्त की घटना करने वाले अभियुक्तगण- 1. विनेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार 2. जफर पुत्र रहीश 3. अनुज पुत्र सुखबीर 4. अरबाज पुत्र निजामुदीन 5. अनीश पुत्र इदरीश 6.खालिद पुत्र अनवर 7. इरशाद पुत्र हनीफ को दिनांक 18.10.23 को खालिद के कबाडे के गोदाम के पास सैक्टर 80 से एफआईआर दर्ज होने के 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी किए गए हॉजरी का कपडा (वजन लगभग 8/8.50 टन, कीमती लगभग 60 लाख रुपये) व एक लीलेण्ड गाडी नं0 एचआर-69 डी 5826 जो होजरी के कपडे से भरी है व 03 अवैध चाकू बरामद किया है।
अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि, हम सभी मिलकर कम्पनियों में चोरी करते हैं दिनांक 16-10-23 की रात्रि में हम सभी ने मिलकर फेस-2 नोएडा में बी-28 में एक गोदाम से हॉजरी का कपड़ा चोरी किया था। जो ये हमारे पास से गाड़ी मिली है इसी गाडी में चोरी किये गये होजरी के कपडे को हम सोनीपत बेचने जाने वाले थे।।