टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (03/06/2022): पुलिस आयुक्त जनपद गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर के थानों मे साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है जिसमें साइबर फ्रॉड से पीडित व्यक्तियों के फ्रॉड से निकाले गये रूपयों को त्वरित कार्यवाही करते हुये वापस दिलाये जा रहे है।
इसी क्रम में थाना साइबर हेल्प डेस्क बिसरख पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.05.2022 को आवेदक अशोक शाह निवासी सुपरटेक थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर को अज्ञात नम्बर द्वारा आवेदक को खुद का रिश्तेदार बताकर यूपीआई के माध्यम से आवेदक के खाते से कुल 97000/- का फ्रॉड कर लिया गया था जिसकी सूचना आवेदक द्वारा थाना बिसरख पर साइबर हेल्प डेस्क को दी गयी जिस पर साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक की कुल धनराशि 97000/- रूपये में से 27,000/- रूपये को आवेदक के खाते में रिलिज करा दिया गया व होल्ड हुई शेष राशि को जल्द से जल्द आवेदक के खाते में सम्बन्धित बैंक द्वारा रिलीज कर दिया जायेगा।
कृपया साइबर फ्रॉड से सतर्क रहें अनजाने फोन कॉल्स, लिंक का जवाब ना दें, खाता, पैनकार्ड अन्य निजी जानकारी अनजान व्यक्ति या फोन पर साझा ना करें।