टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (04/06/2022): थाना फेस 1 द्वारा फर्जी मार्कशीट व डिग्री बनाने वाले 02 अभियुक्त 1. अब्दुल समद पुत्र स्व0 श्री अब्दुल लतीफ नि0 259 छोटी बजरिया चक्की वाली गली घंटाघर थाना कोतवाली गाजियाबाद उम्र करीब 61 वर्ष, 2) आदिल पुत्र आकिल निवासी कडेहरा रोड नाई की झोड के पास मेवाती मौहल्ला थाना व कस्बा दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 26 वर्ष को नयाबांस सै0 15 मैट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से 120 फर्जी मार्कशीट व मार्कशीट बनाने के उपकरण 01 प्रिन्टर, 01 सीपीयू, 01 एलईडी मोनिटर, 01 कीबोर्ड, 01 माउस व मार्कशीट बनाने के सफेद कागज बरामद हुए है।
अभियुक्त पिछले कई वर्षो से फर्जी मार्कशीट व डिग्री बनाने का कार्य कर रहे हैं, पहले अभि0 अब्दुल समद व उसका मित्र आकिल साथ मिलकर फर्जी मार्कशीट व डिग्री बनाने का कार्य करते थे, 02 माह पूर्व अकिल का देहांत हो जाने के कारण अब्दुल समद व अकिल का पुत्र आदिल साथ मिलकर फर्जी मार्कशीट व डिग्री बनाने का कार्य कर रहे हैं। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 223/22 धारा 420/467/468/471/34 भादवि पंजीकृत किया गया है।
अपराध करने का तरीकाः-
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है तथा फर्जी मार्कशीट व डिग्री तैयार करने का कारोबार लगभग 20 सालों से कर रहे हैं।दोनो अभियुक्तगण 12वी तक पढे है। 3,000 से 4,000 रूपये मे डिग्रिया बनाते थे।
पेपर और डिग्री के अनुसार रेट तय करते थे। डिग्रिया बनाने के लिये कोरल ड्रा साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर बनाते थे। अब तक लगभग 10,000 लोगो को डिग्रिया बना कर दे चुके है।प्रति महीने 10-15 लोगो को डिग्रिया बना कर देते थे।
पूछताछ पर बताया कि अधिकर लोग प्राइवेट जॉब के लिये डिग्रिया बनवाते है। इनके और भी डाक्यूमैन्ट्स चैक किये जा रहे है। और बैंक अकान्ट सीज किये जा रहे है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 420/467/468/471/34 के तहत मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया है।