टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (27 दिसंबर 2023): नोएडा के सेक्टर -142 से बॉटेनिकल गार्डन तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि, 27 दिसंबर को जयदीप की अध्यक्षता में एनएमआरसी बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड ने नोएडा सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक की मेट्रो डीपीआर को मंजूरी दे दी है। जिसकी अनुमानित लागत 2254.35 करोड़ है।
बनेंगे कुल 8 स्टेशन
इस रूट पर कुल 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसमें • बॉटनिकल गार्डन, • नोएडा सेक्टर-44, • नोएडा कार्यालय, • नोएडा सेक्टर-97, • नोएडा सेक्टर-105, • नोएडा सेक्टर 108, • नोएडा सेक्टर-93, • पंचशील बालक इन्टर कॉलेज स्टेशन होगा। मेट्रो रूट की अनुमानित लम्बाई 11.56 है। बोर्ड द्वारा कहा गया कि यह परियोजना बेहतरीन मल्टी मॉडल एकीकरण प्रदान करेगी।
आपको बता दें कि मेट्रो के एक्सटेंशन होने के पश्चात यह मेट्रो दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन और ब्लू लाइन से जाकर मिलेगी। जिसके बाद मैजेंटा लाइन के रास्ते इंदिरा गांधी एयरपोर्ट जाने में सुविधा होगी वहीं दूसरी तरफ ब्लू लाइन के जरिए यात्री दिल्ली मेट्रो रेल नेटवर्क तक पहुंच सकेंगे। यह परियोजना नोएडा -ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर तथा दिल्ली से नोएडा, ग्रेटर नौएडा की ओर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को निर्वाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसमें शुरूआती चरण में लगभग 40 हजार सवारियों आने की उम्मीद है। यह परियोजना सेक्टर-44, 45, 97, 99, 100, 104, 105, 108, 93 को मेट्रो सुविधा प्रदान करेगी।
यात्रियों के लिए परियोजना के प्रमुख लाभों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा डीपीआर को उत्तरप्रदेश सरकार तथा भारत सरकार को आगे की कार्यवाही के लिए अनुमोदन प्रस्तुत किया जाएगा।।