टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (11/06/2022): नोएडा के सेक्टर 93 ए में सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट के ट्विन टावर को पूरी तरह से काले रंग के कपड़े में ढका जा रहा है। यह कपड़ा जिओ फाइबर का है इसका काम शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। मलबे को आसपास बिखरने से बचाने के लिए यह उपाय किया जा रहा है ट्विन टावर 21 अगस्त को गिराया जाएगा।
ट्विन टावर के ब्लास्ट के लिए इमारत के पिलर में करीब दस हजार छेद किए गए हैं इसके अलावा ज्वाइंट को भी तोड़ा गया है। प्रत्येक पिलर को को सफेद रंग के जिओ फाइबर टैक्सटाइल से कम से कम चार बार लपेटा गया है इसके अलावा पिलर को लोहे की जाली से घेरा भी गया है। यह सब कुछ इसलिए किया जा रहा है जिससे ब्लास्ट के दौरान मलवा आसपास की इमारतों पर ना गिरे।
बिल्डर और एडिफिस की ओर से पुलिस विभाग में विस्फोटक इस्तेमाल के लिए बैठक हुई है इसमें बताया गया है कि ट्विन टावर के अंतिम ब्लास्ट के लिए कितने विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम किए जाएंगे इस बाबत भी पुलिस विभाग के अधिकारी से भी चर्चा हुई है।