टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (14/06/2022): दिनांक 22/05/2022 की रात्रि में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अरण्य फार्म हाउस, सेक्टर-135 नोएडा में आग लगा दी गई थी जिसके सम्बन्ध में वादी दीपक जैन द्वारा थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पर मु0अ0सं0 074/2022 धारा 457/436/427 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था।
दिनांक 13/06/2022 को थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए मिन्टू चौहान के फार्म हाउस, सेक्टर-135 नोएडा से अभियुक्त 1.कृष्णपाल पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम बिरासीन, थाना निगोई, जनपद शाहजहांपुर वर्तमान पता मिन्टू चौहान का फार्म हाउस, सेक्टर-135, नोएडा को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त प्लास, लाइटर व एक डीजल की कैन बरामद की गई है।
घटना का विवरणः
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मिन्टु उर्फ मुनिन्दर चौहान के फार्म हाउस पर करीब 06 माह से व एक बाल अपचारी करीब 02 वर्ष से मजदूरी का काम किया करते है।
दिनांक 21/22.05.2022 की रात्रि में मिन्टु चौहान द्वारा कृष्णपाल व बाल अपचारी से डीजल की जनरेटर वाली जैरी कैन से दो खाली बोतल में डीजल भरवाया व एक प्लास्क प्लास्टिक के कट्टे में रखवाकर कहने लगा कि मेरे साथ दीपक जैन के फार्म हाउस पर चलो मुझे उसके फार्म हाउस में आग लगानी है।
हम तीनों लोग दीपक जैन के फार्म हाउस पर पहूंचे तथा फार्म हाउस के पीछे के रास्ते पर जाकर मिन्टु के कहने पर बाउन्ड्री की जाली व सी0सी0टी0वी0 कैमरे की तार को कृष्णपाल द्वारा प्लास से काटा गया।
उसके बाद हम तीनो लोग फार्म हाउस के अन्दर घुस गए तथा वही पर बनियान से बनाई मशाल को डीजल में भिगाकर व बाकी बचे डीजल को बांस की बनी हट व किचन पर छिडककर लाईटर से आग लगा दी तथा प्लास्टिक का कट्टा व खाली बोतले वही मौके पर छोड दी थी।
थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा पूर्व में ही बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 457/436/427 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।