एक महीने का टूटा रिकॉर्ड, कोरोना के 58 नए मामले

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14/06/2022): देशभर में कोरोना के नए मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है गौतमबुद्ध नगर जनपद में भी अब इसका असर दिखाई देने लगा है 24 घंटे में कोरोना के लगभग 58 नए मरीजों की पुष्टि हुई है यह आंकड़ा लगभग एक महीने बाद बढ़ा है.

पिछले 1 महीने से लगातार कोरोना के मामले काम आ आर रहे थे लेकिन इस बार एक महीने बाद कोरोना के मामले सर्वाधिक आए हैं बढ़ते हुए कोरोना मामले को देखते हुए स्वास्थ महकमे की चिंता बढ़ा दी है अभी गौतमबुद्ध नगर जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 273 हो गई है

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन भी अलर्ट पर है सभी जनपदों में कोरोना से निपटने की तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं 17 व 18 जून को जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सेक्टर 39 अस्पताल संक्रमण से निपटने की तैयारी को परखा जाएगा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार गौतमबुद्ध नगर नए मामले सर्वाधिक आए हैं जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं।

जनपद में स्वास्थ्य मरीजों की संख्या 17 दर्ज की गई है 3 जिले में 3 विद्यार्थी भी संक्रमित मिले हैं कोरोना मरीजों के मामले में गौतम बुद्ध नगर दूसरे स्थान पर है पहले स्थान पर लखनऊ बना हुआ है डिप्टी सर्विलेंस अधिकारी मनोज कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 महीने बाद यह पहला मौका है जब जनपद में सर्वाधिक के मामले दर्ज किए गए हैं.