टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (22 जुलाई 2024): रविवार, 21 जुलाई को सांय 4:00 बजे से अंतिम निवास सेक्टर-94 में नोएडा लोकमंच द्वारा नोएडा प्राधिकरण (उद्यान ) के सहयोग से स्वच्छ वातावरण अभियान के तहत शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने अपने स्वजनों की स्मृति में वृक्षारोपण किया।
उद्यान निदेशक आनंद मोहन एवं उनके सहयोगी अंकित सेंगर ने स्वयं मौके पर रहकर अपने कर्मचारियों के साथ इस कार्य में हाथ बढाया। कार्यक्रम में नोएडा के सांसद डा महेश शर्मा, विकास गुप्ता, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा अनेक गणमान्य लोगों ने वृक्षारोपण किया।
नोएडा प्राधिकरण ने इस मुहिम को अपना भरपूर सहयोग दिया। हमारे साथ समर्पित, नोएडा प्राधिकरण के सेवानिवृत्त बागवानी विशेषज्ञों की एक मजबूत टीम है जिनमें मुख्यतः चौधरी ओमवीर सिंह पूर्व डायरेक्टर उद्यान, मुकेश शर्मा उद्यान, जितेंद्र शर्मा उद्यान, इंस्पेक्टर के.पी. सिंह हैं।
इस अवसर पर अंतिम निवास के मालियों को भी सम्मानित किया गया।इन्होंने लोकमंच के अनुरोध पर अंतिम निवास की हरियाली की जिम्मेवारी ली है। आज इनकी मेहनत का ही फल है जो शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने अंतिम निवास में अपने स्वजनों की स्मृति में लगभग 4800 पेड़- पौधे फल एवं फूलों के लगाए गए।
कार्यक्रम में महेश सक्सेना, मुकुल बाजपेई, मान सिंह चौहान,राजीव मिश्रा, पी सी सेन आई ए एस,(रिटायर्ड), प्रदीप बोहरा, इंदिरा चौधरी, विभा बंसल, लीका, सक्सेना, राजेश्वरी त्याग्रजन, प्रिया सिंह, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।