गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (22 जुलाई 2024): गौतमबुद्ध नगर के 300 किलोमीटर से अधिक जगह पर बाबा भोलेनाथ का जयकारा गूंजेगा। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी दुरुस्त कर ली है। श्रावण मास के अंतर्गत श्रद्धालुओं के द्वारा काफी संख्या में कावड़ यात्रा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। जिसको सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा कावड़ सेल का गठन किया गया है जिसके प्रभारी एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी होंगे।

जिले के अंतर्गत शिव भक्तों के लिए 14 मार्गो पर व्यवस्थाएं स्थापित की गई है जो करीब 334 किलोमीटर लंबा मार्ग होगा। यहां बाबा भोले की बम एवं हर हर महादेव के जयकारों से नोएडा की धरती गुंजयमान होगी। रावण पर्व के अवसर पर कमिश्नरेट के अंतर्गत गौतम बुद्ध नगर को 3 जॉन में बांटा गया है जिसके अंतर्गत 10 पुलिस चौकियों को स्थाई रूप से निर्मित किया गया है। इसके साथ-साथ पड़ोसी जिलों के साथ भी पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर ने बैठके आयोजित कर व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने का प्रयास किया है। सभी रूट पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी रहेगी। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा रूट डायवर्जन प्लान भी जल्द ही लागू हो जाएगा। इस विषय को लेकर टेन न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने एडिशनल कमिश्नर शिव हरि मीणा से बातचीत की उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा पड़ोसी जिलों के साथ समन्वय बनाते हुए बैठके कर ली गई है। कावड़ यात्रा के रूट पर कई अस्थाई चौकियां भी बनाई गई है। पुलिस प्रशासन इस यात्रा को सकुशल संपन्न कराएगा।

जिले में यह रहेंगे कावड़ मार्ग:

1.चिल्ला रेड लाईट से डी एन डी, पक्षी विहार होकर कालिन्दी कुंज बॉर्डर तक लगभग 06 किमी

2.माडल टाउन सैक्टर 62 से सैक्टर 60, 71 होकर सिटीसैन्टर, सैक्टर 37 से कालिन्दी बॉर्डर तक लगभग 15 किमी।

3-छिजारसी से बहलोलपुर होकर सैक्टर 71, सिटीसैन्टर, सैक्टर 37 से कालिन्दी बॉर्डर तक लगभग 16 किमी।

4-तिगरी से किसान चौक, पर्थला, सैक्टर 71, सैक्टर 37 से कालिन्दी बॉर्डर तक लगभग 18 किमी।

5.साहबेरी से एकमूर्ति गोलचक्कर, किसान चौक, पर्थला, सैक्टर 71, सैक्टर 37 से कालिन्दी बॉर्डर तक लगभग 18 किमी।

6.गाजियाबाद लाल कुंआ से दादरी, कोटकापुल, नंगला, फेजलपुर, राजपुर कैला, खेडी हाजीपुर, जामगढ,बिलासपुर , बागपुरा होकर भाईपुरा स्थित शिव मन्दिर तक-दूरी लगभग 54 किमी।

7-साहबेरी/तिगरी, किसान चौक, सूरजपुर, परीचौक, कासना, दनकौर, रबुपुरा होकर भाईपुरा स्थित शिव मन्दिर तक दूरी लगभग 60 किमी।

8.साहबेरी/तिगरी, किसान चौक, सूरजपुर, परीचौक, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर रबुपुरा से भाईपुरा स्थित शिवमन्दिर तक दूरी लगभग 59किमी।

9-एनटीपीसी कट से मैन मार्केट दादरी ,चिटहैरा ,पैरिफेरल कट दूरी लगभग 09किमी।

10.चौना बार्डर से सीदीपुर मोड दूरी लगभग 04 किमी।

11.प्रवेश मार्ग चीती बार्डर मण्डी श्यामनगर से खेरली नहर कस्बा बिलासपुर ग्राम कनारसी बम्बे के किनारे से होकर ग्राम चचूला ,ग्राम उस्मानपुर के पास भट्टानहर पुलिया से ग्राम पारसौल होकर थाना रबूपुरा क्षेत्र मे पहुचतें है, दूरी लगभग 12 किमी।

12-खेरली हाफिजपुर थाना क्षेत्र दनकौर से मुख्य मार्ग सिकन्द्राबाद कासना दूरी लगभग 09 किमी।

13.ग्राम गोपाल गढ से कस्बा जेवर कस्बा जहागीरपुर से झाझर रोड होते हुए बुलन्दशहर दूरी लगभग 27 किमी।

14.थाना रबूपुरा सीमा चचूला नहर पुल से चचूला झाझर महमूदपुर जादौन कस्बा रबूपुरा खेडा मौहम्मदाबाद भाईपुर ब्रह्मनान मेहन्दीपुर दूरी लगभग 27 किमी।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।