टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (22/08/2022): दिल्ली पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को हिरासत में ले लिया है इसके विरोध में पूरे देश के किसानों के भीतर भयंकर गुस्सा है और सोमवार की सुबह से ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
गौतम बुद्ध नगर के हजारों किसानों को डीएनडी पर रोका
आज दिल्ली में महापंचायत होने जा रही थी जिसमें हजारों की संख्या में किसान अलग-अलग देश के हिस्से से दिल्ली की तरफ कूच कर थे । उसको लेकर नोएडा ,दिल्ली पुलिस बॉर्डर पर हाई अलर्ट पर थी डीएनडी बॉर्डर पर गौतम बुद्ध नगर की तरफ से कुच कर रहे किसानो को दिल्ली बॉर्डर पर रोका गया था हालांकि तीखी नोकझोंक के बाद किसानों को दिल्ली की तरफ जाने दिया।।
कृष्ण नागर प्रदेश सचिव भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस ने और यूपी पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर की तरफ से दिल्ली कूच कर किसानों को रोका था कि भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के कुछ लोग धरने पर बैठ गए जिसके बाद दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस से तीखी नोकझोंक के बाद पुलिस ने हमें दिल्ली की तरफ कूच करने दिया हजारों की संख्या में हम लोग दिल्ली जंतर मंतर पर पहुंच रहे हैं।