टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (22/08/2022): नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की तैयारियां परखने के लिए आज अलग अलग विभागों के अधिकारी संयुक्त दौरा करेंगे । टावरों में विस्फोट की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली जाएगी साथ ही टावर को गिराने के लिए धूल के गुबार से निबटने के लिए भी इंतजाम का जायजा लिया जाएगा। एमरोल्ड कोर्ट सोसाइटी निवासियों को टास्क फोर्स सुरक्षित तरीके से सोसाइटी छोड़ने का परीक्षण भी देगी
प्राधिकरण के अलावा सीबीआरआई ,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विद्युत निगम, गेल इंडिया, ट्रैफिक व सिविल पुलिस के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी ट्विन टावर और आसपास की सोसाइटी का दौरा करेंगे।
टावरो को गिराने वाली एजेंसी एडिफिस और जेट डिमोलिशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। 29 मंजिला सियान टावर में विस्फोटक लगाने का काम पूरा हो चुका है 32 मंजिला अपेक्स में 8 मंजिल तक विस्फोटक लग चुका है 24 अगस्त तक विस्फोटक लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि रविवार को नोएडा में त्यागी समाज की महापंचायत के चलते पलवल से विस्फोटक न आने के कारण काम बंद रहा।