Noida Authority के CEO Dr Lokesh M ने खाली प्लॉट्स और प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की, दिए कई अहम निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (15 सितंबर 2024): 14 सितंबर 2024 (शनिवार) को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. लोकेश एम (Dr Lokesh M) ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक (review meeting) की। इस बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री (ACEO Sanjay Kumar Khatri) , वन्दना त्रिपाठी (Vandana Tripathi) , सतीश पाल (Satish Pal) , भूलेख विभाग के OSD समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।

सीईओ ने सिविल विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की समीक्षा की, जिसमें वर्क सर्किल 1 से 10 तक कुल 1190 खाली प्लॉट्स (vacant plots) का विवरण दिया गया। इनमें से कुछ भूखंड अनावंटित (unallotted) हैं और कुछ पर निर्माण कार्य (construction work) पूरा नहीं हुआ या वे निरस्त (canceled) कर दिए गए हैं। सीईओ ने निर्देशित किया कि संबंधित विभाग इन भूखंडों की स्थिति का सत्यापन (verification) करें और अनांवटित भूखंडों की योजना प्रकाशन (publication of plans) की प्रक्रिया प्रारंभ करें।

बैठक में प्रमुख परियोजनाओं (key projects) पर भी चर्चा की गई। इनमें एन.एस.ई.जेड. के पास ट्रैफिक जाम (traffic congestion) के समाधान के लिए क्रॉसिंग का विकास (crossing development), डी.एन.डी. से सैक्टर-18 तक एक्सप्रेस-वे का चौड़ीकरण (expansion of expressway), बॉटेनिकल गार्डन से दिल्ली बॉर्डर तक डी.एस.सी. मार्ग का सौंदर्यीकरण (beautification of D.S.C. road), सैक्टर-93 में ब्रह्म सरोवर तालाब का सौंदर्यीकरण (beautification of Brahm Sarovar pond), और सैक्टर-167 में 29.72 एकड़ में लेक-पार्क का प्रस्ताव (lake park proposal) शामिल हैं।

सीईओ ने इन परियोजनाओं की आगे की कार्रवाई के लिए स्थल निरीक्षण (site inspection) करने के निर्देश दिए, ताकि विभिन्न विकल्पों (options) पर विचार किया जा सके और परियोजनाओं का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन (successful implementation) सुनिश्चित किया जा सके।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।