टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (16/06/2022): दिनाँक 15.06.2022 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बिरयानी पुल के पास से हुई पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 75,000 रूपये का वाछिंत/ईनामिया अभियुक्त अनुज चौधरी उर्फ गोलू पुत्र सोहनवीर निवासी जी0डी0ए कॉलोनी, बोलगा पैलेस के पास, सिहानी गेट, गाजियाबाद को पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
घायल बदमाश के कब्जे से चोरी की सैन्ट्रो कार नं0 डीएल 8 सीएस 3669, 01 कार्बाइन (फैक्ट्री मेड) 9 एमएम मय 12 जिन्दा कारतूस 9 एमएम, 01 पिस्टल मय 04 खोखा कारतूस बरामद किये गये है।
उक्त अभियुक्त अनिल दुजाना एंव रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय एंव पेशेवर हत्यारा है जो बेहद शातिर किस्म का बदमाश है जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद गौतमबुद्धनगर से 50,000/- रूपये व जनपद गाजियाबाद से 25,000/- रूपये का ईनाम घोषित था। अभियुक्त के ऊपर लगभग हत्या व लूट के दर्जनो अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त अनुज चौधरी से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि अभियुक्त अपराध की दुनिया मे वर्ष 2009 मे आया था, अभियुक्त द्वारा जनपद मेरठ के नौचंदी क्षेत्र मे विजय शर्मा नाम के व्यक्ति के साथ लूट कर उसकी हत्या कर दी गई थी।
अभियुक्त इस अभियोग में जनपद मेरठ जेल मे बंद था तो उसकी मुलाकात मेरठ के गैंगस्टरों से हो गयी एवं वहाँ से जमानत होने के उपरान्त अभियुक्त द्वारा वर्ष 2011 मे थाना सिहानी गेट एरिया से एक लडकी का अपहरण करने का प्रयास किया गया था।
इस कृत्य मे विफल होने कि दशा में अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी थी इस घटना के सम्बन्ध मे अभियुक्त डासना जेल मे निरूद्ध रहा जिस दौरान उसकी मुलाकात सनसनीखेज घटना सोनू पण्डिंत हत्याकाण्ड में डासना जेल मे निरूद्ध अनिल दुजाना गैंग के मुख्य शूटर अमित झुम्मन पुरिया से हुयी वही से इस दोस्ती के जरिये अभियुक्त अनुज अनिल दुजाना गैंग मे शामिल हो गया।
अनिल दुजाना के जेल मे रहने के दौरान दूसरे निरूद्ध अभियुक्त अशोक राका से हुई अनबन का बदला लेने के लिए वर्ष 2013 मे अभियुक्त अनुज व अमित झुम्मनपुरिया द्वारा गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अशोक राका की हापुड कचहरी के अन्दर घुसकर हत्या कर दी गई थी जो सनसनीखेज घटना थी।
इसी दौरान अनिल दुजाना गैंग एंव रण्दीप भाटी गैंग संयुक्त हो गये थे तबसे यह खूंखार अभियुक्त अनुज उपरोक्त दोनो गैंगो के लिए काम करने लगा तथा इसके द्वारा गाँव डाबरा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर में चमन नाम के व्यक्ति की हत्या गैंग के अन्य सदस्यो के साथ मिलकर की तथा थाना सूरजपुर क्षेत्र मे भी हत्या की थी।
अभियुक्त अनुज को अनिल दुजाना गैंग मे लाने वाले इसके सबसे करीबी दोस्त शार्प शूटर अमित झुम्मन पुरिया की थाना लोनी क्षेत्र मे हत्या कर दी गयी। उसकी हत्या होने के उपरान्त यह स्वंय को अकेला महसूस कर एनसीआर क्षेत्र से बिना किसी को बताये अचानक से गायब हो गया। उसके बाद यह छुप-छुप कर अपराध करने लगा तथा लम्बे समय तक अन्य प्रदेशो मे जाकर छिप जाता था तथा नाम पता बदलकर रहता था।
इस बीच अनिल दुजाना गैंग व रण्दीप भाटी गैंग द्वारा इसकी हत्या की आकांशा एक दूसरे पर जतायी गयी एंव इसके सगे-सम्बन्धियो से पुलिस को भी यही सूचना मिली की वह गैंगवार मे मारा जा चूका है। इसी कारणवंश इसके गिरफ्तारी पर घोषित ईनाम मे कोई वृद्धि नही हो पायी थी। वर्ष 2019 में इसके द्वारा अपने दोस्त अंकित की खातिर अपने साथी शहनवाज के साथ मिलकर थाना कविनगर क्षेत्र के संजय नगर ईलाके मे विनोद भज्जी नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी तथा फिर गायब हो गया था।
इसकी गिरफ्तारी पर थाना सूरजपुर से पूर्व से 50,000/-रूपये का ईनाम घोषित था।
दिनांक 24.03.2022 को थाना कासना क्षेत्र मे लढपुरा गेट के सामने इसने अपने साथी दीपक आदि के साथ मिलकर नवीन नाम के व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया, हमले के समय की फुटेज विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी जिससे इसके जीवित होने की पुष्टि हुयी जिसके पश्चात गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी, कासना, सूरजपुर पुलिस द्वारा इसके गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये।
कल दिनांक 15.06.2022 को अभियुक्त छुपते छुपाते हरियाणा से गाजियाबाद अपने घर परिवार वालों से मिलने के लिए जा रहा था कि पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त अनुज उपरोक्त को दादरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।