जुमे की नमाज को लेकर नोएडा में दिखी प्रशासन की चुस्ती, ड्रोन से की जा रही है निगरानी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (17/06/2022): उत्तर प्रदेश में जुम्मे की नमाज वाले दिन हुई हिंसा के बाद नोएडा में पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रही है। कहीं ड्रोन से निगरानी चल रही है तो कहीं पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी पीस कमेटी के साथ बैठक कर रहे हैं। पिछले जुम्मे की नमाज वाले दिन उत्तर प्रदेश में कई जगह हुए हिंसक प्रदर्शन और आर्मी भर्ती योजना अग्नीपथ को देखते हुए पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर जिले में चप्पे-चप्पे पर नजर बना रखी है गौतमबुद्ध नगर पुलिस एक्शन मूड में नजर आ रही है।

जुमे की नमाज से पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाला । गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जिले में कई स्थानों पर पैदल मार्च निकाला। इसके अलावा जोन के डीसीपी ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में मिश्रित आबादी वाले जगह पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

हालांकि गौतम बुद्ध नगर जिले में 30 जून तक धारा 144 लागू है गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना की तीसरी लहर के बाद से ही धारा 144 लागू है इसलिए फिलहाल जिले में लोग किसी भी तरह का जुलूस और प्रदर्शन नहीं निकाल सकते और ना ही लोग जिले में कहीं एक साथ पांच लोग इकट्ठा हो सकते हैं।