‘अग्निपथ योजना’ को लेकर ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन, यमुना एक्सप्रेसवे पर भारी जाम

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतम बुद्ध नगर (17/06/2022): अग्निपथ योजना को लेकर ग्रेटर नोएडा में भी युवाओं द्वारा जारी है विरोध प्रदर्शन। युवक गुस्से में है और सैकड़ों की संख्या में युवा इकट्ठा होकर यमुना एक्सप्रेसवे पर उतर गए हैं, युवकों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं युवाओं ने एक्सप्रेस-वे को जाम कर दिया है।

बताया जा रहा है कि स्थिति को बिगड़ते देख नोएडा की पुलिस टीम भी यमुना एक्सप्रेस वे पर भेजी गई है।

 

जान लीजिए क्यों कर रहे हैं युवा देश भर में प्रदर्शन

भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना शुरू की है केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के प्रारूप को लेकर युवाओं में काफी गुस्सा है जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों के से युवाओं ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को बुलंदशहर और खुर्जा में भी सैकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन किया था, अग्निपथ के खिलाफ युवाओं में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है सैकड़ों की संख्या में युवा पीढ़ी तिरंगे और को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है।