टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (17 जून 2022): देशभर में युवाओं के बेरोजगारी को लेकर चर्चा जोरों पर है, आपको बता दें कि भारत विश्वभर में सर्वाधिक युवा आवादी का देश है। और वर्तमान में देश में बढ़ती बेरोज़गारी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है।
इस मामले को लेकर भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर के वर्तमान लोकसभा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने टेन न्यूज़ से ख़ास बातचीत में कहा कि “ बेरोज़गारी एक समस्या है लेकिन हम जिस स्थिति में हैं विश्वभर में बेहतर स्थिति में हैं। कोरोना महामारी के बाद हमारी सरकार द्वारा रोज़गार के कई व्यवस्था की गई है।”
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा की “पीएम मोदी जी ने हमें बताया कि हम नौकरी लेनेवालों की लाइन में खड़े होने की वजह स्टैंडअप, स्टार्टअप के माध्यम से हमें नौकरी देने वालों की क़तार में खड़ी होनी चाहिए।”
आपको बता दें कि बीते कुछ वर्षों में भारत में बेरोज़गारी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। हालाँकि सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाओं को संचालित की जा रही है जिससे उद्यमिता एवं व्यापार कौशल में वृद्धि हो। और युवा नौकरी लेने के बजाय नौकरी देने का काम करें।