टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (23/06/2022): थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा मन्दिर में चोरी व तोड़फोड़ करने वाला अभियुक्त 1.आकाश पुत्र कमल निवासी चमन कॉलोनी, न्यू सैण्ट्रल बैंक के पास, सियानी गेट, जिला गाजियाबाद व मन्दिर से चोरी किया गया सामान खरीदने वाला कबाड़ी 2.समीर पुत्र तैय्यव निवासी ग्राम खिवई, थाना सरूरपुर, जिला मेरठ वर्तमान पता बहरामपुर, 25 फुटा रोड, गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के डायवर्जन कट एफएनजी रोड़ से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0 214/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मन्दिर से चोरी के तीन घंटा पीतल, दो ताबा नाग देवता व दो कलश पीतल बरामद हुए है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः
अभियुक्त आकाश द्वारा बताया गया कि जिन मन्दिरों में कोई नही होता है तो मै मन्दिर का पीतल व ताबे का सामान घण्टा, नाग, कलश आदि व दानपात्र से पैसे आदि चुरा लेता हूँ तथा में होली के आस-पास कुछ महीने पहले एक मन्दिर बहलोलपुर, पुस्ता रोड़ के पास शिव मन्दिर में रात में चोरी करने गया था एक मूर्ती काँच में थी जिसको मैने चाँदी की समझकर उसका काँच तोड़ा लेकिन मूर्ती पत्थर की निकली तो मैने उसे तोड़ दिया।
मै वहाँ पत्थर पर स्लिप हो गया तो काँच मेरे पैर में लगने काफी खून बहने लगा और वहा लहूलुहान हो गया था तो मै मन्दिर के बाहर रोड़ किनारे पीपल के चबुतरे पर चढ़ गया जहाँ पर शनि देव की मूर्ति रखी थी जिसे मैने नशे में उठाने की कोशिश की तो वह नीचे गिर गयी थी और छोटी मूर्ति भी थी जिसको मैने तोड़ दी थी।
मै उस मन्दिर से न तो घण्टा निकाल पाया और न ही कोई कलश मिला था इसी से उक्त घटना मै गुस्से में व नशे में अनजाने में कर गया था। मै डर कर भाग गया था कोई सामान नही ले जा पाया था तथा पूछताछ में अभियुक्त आकाश द्वारा गाजियाबाद में भी काफी मन्दिरो में चोरी करने की बात बतायी गयी है किन्तु मन्दिर के नाम व स्थान के सम्बन्ध में जानकारी अभी नही हुई है।
उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै स्मैक का नशा करता हूँ व नशा करने के लिये चोरी करता हूँ।
पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः
1-मु0अ0सं0 214/2022 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर-63, नोएडा।
2-मु0अ0सं0 67/2022 धारा 153ए/295ए भादवि थाना सेक्टर-63, नोएडा।
3-मु0अ0सं0 1751/2018 धारा 380/457 भादवि थाना सिहानी गेट, गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 1738/2021 धारा 411/414/420 भादवि थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद।