सभी डीसीपी, एडीसीपी व अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालते हुए धार्मिक गुरुओं के साथ किया संवाद

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24/06/2022): कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सुरक्षा/शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आज दिनांक 23.06.2022 को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लव कुमार द्वारा डीसीपी ग्रेटर नोएडा, एसीपी-3 ग्रेटर नोएडा व थाना प्रभारी दनकौर और पुलिस बल के साथ थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा दनकौर व आसपास के मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान उनके द्वारा स्थानीय लोगों, व्यापारियों और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ संवाद किया गया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

लोगों को अफवाहों/भ्रामक खबरों से बचने, उपद्रवियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने व आपसी सामंजस्य बनाए रखने, साथ ही युवाओं को किसी के बहकावे में न आने, अपनी समस्या संबंधित अधिकारी के समक्ष रखने व शांति व्यवस्था बनाने रखने हेतु समझाया गया।

उनके द्वारा मुख्य बाजारों/धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ाने, सभी संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग करने व स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम हेतु प्रभावी पेट्रोलिंग कराने के लिए थाना प्रभारी दनकौर को निर्देशित किया गया।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी जोन में संबंधित डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा कमिश्नरेट संवेदनशील स्थानों व धार्मिक स्थलों के आसपास फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

सभी पुलिस अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के धार्मिक गुरुओं के साथ मीटिंग करते हुए उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने हेतु कहा गया है।

सभी मुख्य बाजारों/धार्मिक स्थलों के आसपास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, पुलिसकर्मियों को दंगा निरोधक उपकरणों के साथ ड्यूटी पर उपस्थित रहने और संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस द्वारा ड्रोन/सीसीटीवी कैमरों की सहायता से कड़ी नजर रखी जा रही है।

सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतर्क निगरानी बनी हुई है यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अफवाह/भ्रामक खबर फैलाने का काम करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

लोगों से भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या भ्रामक खबर फैलाने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को देने हेतु बताया गया है।