टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (02/07/2022): थाना दनकौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 220/22 धारा 379/411/414 भा0द0वि0 के अंतर्गत अभियुक्तों 1. रफीक उल इस्लाम पुत्र मौहम्मद शौहर अली निवासी भरालकुन्दी थाना जोबिर गोबा जिला बोगाई गाँव (असम) वर्तमान पता झुग्गी झोपड़ी रीलखा रोड थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 2. हसन अली पुत्र अफजल अली निवासी ग्राम सोना मुखी थाना चाकौर जिला धूपरी असम ( असम) वर्तमान पता झुग्गी झोपड़ी रीलखा रोड थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 3. मुस्ताक अली पुत्र हसन अली निवासी ग्राम दुस्सीनगर थाना गलपरा जिला गलपरा (असम) वर्तमान पता झुग्गी झोपड़ी रीलका रोड थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को मय यमुना एक्सप्रेस वे से चोरी की गयी वाईसेफ एंगल के साथ पीर (मजार) के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
विवरण-
दिनांक 01.07.2022 को अभियुक्तों 1. रफीक उल इस्लाम 2. हसन अली पुत्र अफजल अली 3. मुस्ताक अली पुत्र हसन अली द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे के आरएचएस 10.5 किमी पर लगे फैन्सिग पर लगे वाईसेफ एंगल चोरी कर लिया था जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 220/22 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। थाना दनकौर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाईपास रोड मजार के पास कस्बा दनकौर से मय चोरी की 19 वाईसेफ एंगल व मोडिफाईट मो0सा0 ठेले के साथ गिरफ्तार किया गया।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
1. मु0अ0सं0 220/22 धारा 379/411/414 भा0द0वि0 थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0 67/22 धारा 379 भा0द0वि0 थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर