टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (06/07/2022): आओ चलो पर्यावरण बचाएं का संदेश वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर नोएडा प्राधिकरण का जो लक्ष्य है कि 15 अगस्त तक पूरे नोएडा में 9 लाख पौधे लगाए जाएं उसमें वाईएसएस फाउंडेशन ने 5 जुलाई को नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से शताब्दी विहार सेक्टर 52 में एक छोटा सा प्रयास किया और पर्यावरण बचाने में अपना सहयोग दिया।
इस मौके पर सेक्टर 52 की आरडब्ल्यूए सचिव अंजलि सचदेवा जी ने बताया कि पर्यावरण हरे भरे जंगलों को छोड़कर विलुप्त हो रहा है। उन्होंने सोसाइटी के सभी साथियों से बोला कि आप सभी को वृक्ष लगाने में अपना योगदान देना चाहिए, और पर्यावरण को बचाएंगे तभी हम कुछ कर सकते हैं।
फाउंडेशन की तरफ से सचिन गुप्ता ने बताया कि हमारी सांसे कम हो रही है , आओ पेड़ लगाए हम। संस्था काफी समय से प्रकृति के प्रति लगाव का जागरूकता अभियान चला रही है।
कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सदस्य दुर्गा प्रसाद दुबे, दीपक, पंकज, सुमन मिश्रा, ऋषभ, वैष्णवी और आरती आदि लोग उपस्थित रहे।