पुलिस ने सफल कार्य कर मोबाइल फोन लूटने / चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर 05 अन्तर्राज्यीय लुटेरें/चोरों को किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (12/07/2022):  थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल फोन लूटने/चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर 05 अन्तर्राज्यीय लुटेरें/चोर 1.आकाश चौहान पुत्र उमेश 2.दिलशाद पुत्र नईम 3.रवि सिसौदिया पुत्र राजू 4.सुशील मिश्रा उर्फ अतुल पुत्र जयप्रकाश 5.सूरज जोशी पुत्र राजेश को थाना क्षेत्र के सब्जी मण्डी चौकी क्षेत्र सी ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी/लूट के 15 मोबाइल फोन अलग-अलग कम्पनी के, 02 अवैध तमन्चे .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस व 02 अवैध चाकू तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

अभियुक्तों से बरामद मोबाइल फोन में से 01 फोन (ओपो कम्पनी) थाना सेक्टर-63, नोएडा पर मु0अ0सं0 240/22 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित है तथा अन्य बरामद मोबाइल फोन के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।

विवरणः

अभियुक्त आकाश चौहान व रवि सिसौदिया द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल पैसन प्रो रंग काला नं0 डीएल 01 एसवी 4931 उनके द्वारा लगभग 03-04 दिन पहले ज्वाला नगर, दिल्ली से चोरी की गई थी जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर उक्त मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना ई-पुलिस स्टेशन विवेक विहार, दिल्ली पर मु0अ0सं0-18913/22 धारा-379 भादिव पंजीकृत है।

अभियुक्त आकाश से बरामद मोबाइल फोन उसने व रवि ने मिलकर दिनांक 09.07.2022 को सी-ब्लॉक सेक्टर-63 में पानी की टन्की के पास से इसी मोटरसाइकिल से राह चलते एक लडके से छीना था जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63, नोएडा पर मु0अ0सं0-240/22 धारा-392 भादवि पंजीकृत है।

बरामद दूसरी मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस रंग काला नं0 यूपी 14 एजेड 5669 दिलशाद व सूरज जोशी ने मिलकर काफी समय पहले गाजियाबाद से चोरी की थी, अभियुक्तों से बरामद अन्य मोबाइल फोन के बारे में जानकारी की गयी तो उनके द्वारा बताया गया की वह लोग नोएडा, दिल्ली, गाजियावाद व आस-पास के इलाकों में मोबाइल फोन छीनने व चुराने का काम करते है।

तथा इन मोबाइल फोनों को वह लोग राह चलते गरीब व मजदूर किस्म के लोगों को सस्ते दामो में बेच देते है। तथा उनका एक अन्य साथी शकील उर्फ अकील चोरी के मोबाइल को बेच देता है आरै वह भी लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है जिसकी तलाश की जा रही है।