लूलू मॉल में पहले नमाज अब हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी, मामला दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (15 जुलाई 2022): लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित लूलू मॉल में नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ मामला दर्ज। दरसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें दिखाया गया कि लुलु मॉल में कुछ लोग नमाज पढ़ रहें हैं। जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया, मामले को बढ़ते देख मॉल के जनसंपर्क अधिकारी सिब्तैन हुसैन ने बृहस्पतिवार को सभी नमाजियों पर मामला दर्ज कराया और साफ किया कि इसमें मॉल के कोई भी कर्मचारी या अधिकारी नहीं है।

लुलु मॉल के जनसंपर्क अधिकारी सिब्तैन हुसैन के तहरीर के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। बिना अनुमति के मॉल में नमाज पढ़ने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दू संगठनों ने दी चेतावनी
अब इस विवाद के तूल पकड़ने के बाद कई हिन्दू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं।हनुमानगढ़ी के पुजारी राजुदास ने इसे लव जिहाद का नया अड्डा बताकर विवाद और बढ़ा दिया। साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ना बंद कर लें नहीं तो हमें वहां आकर हनुमान चालीसा पढ़ना पड़ेगा। और हमें ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता है।।